Kondagaon: राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर कोंडागांव में कांग्रेस का प्रदर्शन - राहुल गांधी मामले
🎬 Watch Now: Feature Video
कोंडागांव: राहुल गांधी को लेकर कोंडागांव में कांग्रेसियों का गुस्सा फूट पड़ा. कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को देर शाम विरोध जताते हुए, भाजपा कार्यालय अटल सदन के सामने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने पीएम मोदी का पुतला दहन कर नारेबाजी की.
"संघर्ष जारी रहेगा और लड़ेंगे": कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गीतेश गांधी ने कहा कि "कोर्ट की तरफ से 30 दिन का समय देने के बाद भी राहुल गांधी की संसद की सदस्यता मोदी सरकार ने जिस प्रकार रद्द की है. उसके विरोध में हमने कोंडागांव भाजपा कार्यालय के सामने मोदी का पुतला दहन किया है. वे अगर यह समझते हैं कि राहुल गांधी डरते हैं, कांग्रेस पार्टी के लोग डरते हैं, तो वे यह भूल रहे हैं कि राहुल गांधी उस शहीद का बेटा है, जिन्होंने इस देश के लिए अपनी जान दी है. तो राहुल गांधी किसी से डरने वाले नहीं हैं और न कांग्रेस पार्टी का कोई भी सिपाही उनसे डरने वाला है. उनकी जितनी तानाशाही है, वक्त भी देखेगा और हम भी देखेंगे. तानाशाह रहता है या इस देश की जनता. संघर्ष जारी रहेगा और लड़ेंगे."