Surajpur: राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर सूरजपुर के कांग्रेसियों में उबाल, जिला मुख्यालय पर किया सत्याग्रह - भगवती राजवाड़े
🎬 Watch Now: Feature Video
सूरजपुर: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने को लेकर देशभर में सियासी हंगामा मचा हुआ है. इस मुद्दे पर जहां भाजपाई कानूनी प्रक्रिया बता रहे हैं तो वहीं कांग्रेसी षड़यंत्र करार देते हुए विरोध प्रदर्शन पर उतर आए हैं. इसी क्रम में रविवार को सूरजपुर में नाराज कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय पर सत्याग्रह आंदोलन किया. जिले के सभी कांग्रेसियों ने रंगमंच मैदान पहुंचकर शांतिपूर्वक भजन सुनकर अपना विरोध दर्ज कराया. छत्तीसगढ़ के तरीबन हर जिले और ब्लाॅक में कांग्रेसी अपने नेता के पक्ष में विरोध दर्ज करा रहे हैं. कांग्रेस की जिला अध्यक्ष भगवती राजवाड़े ने बताया कि "राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता षडयंत्र के तहत समाप्त की गई है, जिसका वह एक दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन कर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. इस तरह का विरोध और आगे भी जारी रखेंगे." भगवती राजवाड़े ने कहा कि "अभी एक दिवसीय आंदोलन किया जा रहा है. यदि राहुल गांधी का सदस्यता वापस नहीं हुई तो सत्याग्रह आंदोलन जारी रहेगा."