Kawardha News: कवर्धा में कांग्रेस नेताओं के बीच झड़प, जमकर हुई बहस, ऐसे में कैसे जीतेंगे चुनाव ? - कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव जयप्रकाश बारले
🎬 Watch Now: Feature Video
कवर्धा: कवर्धा में रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस के दो गुट आपस में भिड़ गए. कांग्रेस के घर घर चलो अभियान को लेकर पार्टी कार्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी कवर्धा ने प्रेसवार्ता की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव जयप्रकाश बारले और कांग्रेस के पूर्व महामंत्री अजहर खान के बीच जमकर बहस हुई. यहां तक कि दोनों के बीच हाथापाई होने लगी. जिलाध्यक्ष के सामने अनुशासन को लेकर दोनों गुटों में बहस हुई. बहस के बाद जिलाध्यक्ष नीलू चन्द्रवंशी ने मामला शांत कराया. बता दें कि दो माह पहले भी ठीक ऐसे ही प्रेसवार्ता के दौरान दो गुट भिड़े थे. अक्सर चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस की अंदरुनी कलह सामने आ रही है. दरअसल, कांग्रेस के घर घर चलो अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को लेकर आमजन के बीच जा रहे हैं. अभियान के तहत कार्यकर्ता आगामी चुनाव को लेकर जनता से वोट मांग रहे हैं. कांग्रेस पार्टी की इस गुटबाजी का असर आने वाले चुनाव में पड़ सकता है.