Congress ruckus in Bilaspur: राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने पर बिलासपुर में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन - पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक
🎬 Watch Now: Feature Video
बिलासपुर: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त होने के बाद पूरे देश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी है. बिलासपुर में कांग्रेस और NSUI कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर विरोध जताया. दर्रीघाट ढेका चौक पर NSUI के कार्यकर्ता ने चक्काजाम किया. इस दौरान मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों ने नारे लगाए. चक्काजाम से लोगों को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा. विरोध प्रदर्शन ने रायपुर और रायगढ़ सड़क मार्ग को जाम कर दिया. युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष मोनू अवस्थी ने कहा कि "केंद्र सरकार राहुल गांधी कि भारत जोड़ो यात्रा से घबरा गई है. इसलिए इस तरह का काम करवा रही है. बीजेपी अडानी के मामले में चुप्पी साधे बैठी है". कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि "कांग्रेस को अदालत के फैसले को स्वीकार करना चाहिए. चक्का जाम और प्रदर्शन का कोई मतलब नहीं है. कांग्रेस ऐसा करके यह बता रही है कि उसे संविधान पर भरोसा नहीं है. केंद्र में जब कांग्रेस की सरकार थी तो राहुल गांधी ने अध्यादेश फाड़ने का काम किया था. ऐसा करके राहुल गांधी ने खुद ये साबित कर दिया था कि संविधान के प्रति उनकी कोई आस्था नहीं है."