Congress Burnt effigy: कांग्रेसियों ने पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े का फूंका पुतला
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरिया: गुरुवार को पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने बैकुंठपुर स्थित जनपद पंचायत कार्यालय का भाजपा नेताओं, सरपंच, नगरीय निकाय नेताओं और ठेकेदारों के साथ घेराव किया. प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने जनपद पंचायत सीईओ विनय कश्यप को हटाए जाने की मांग की थी. जहां मीडिया से चर्चा के दौरान पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े की जुबान फिसल गई थी. पूर्व मंत्री ने विधायक अंबिका सिंहदेव के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था. शुक्रवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री भैयालाल राजवाड़े के संसदीय सचिव और विधायक अंबिका सिंहदेव के खिलाफ की गई टिप्पणी के खिलाफ काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता गुरुवार रात सिटी कोतवाली थाने पहुंचे. उन्होंने बीजेपी नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई और सबूत के तौर पर पेन ड्राइव में अमर्यादित टिप्पणी का वीडियो फुटेज सौंपा है. हालांकि भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता कर भैयालाल रजवाड़े अपने बयान से मुकर गए. उन्होंने कहा कि "मैंने ऐसा कोई शब्द नहीं बोला है. न ही मैंने कोई गाली जैसा शब्द बोला है. इनकी जिला पंचायत में बुरी तरह से हार हुई है. इसलिए मेरे ऊपर मेरे बयान को बढ़ा-चढ़ा कर बताया जा रहा है. जबकि वीडियो में साफ वो अपशब्द कहते दिख रहे हैं." प्रदर्शनकारियों ने जनपद पंचायत सीईओ विनय कश्यप को हटाए जाने की मांग की थी. भाजपाईयों ने सीईओ पर आरोप लगाया था. भाजपाईयों ने कहा था कि सीईओ जरूरी फाइलों को लटका देते हैं जिससे विकास कार्यों में बाधा आती है. सीईओ विनय कश्यप को नहीं हटाने पर भाजपाईयों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी थी. मामले की गंभीरता और भाजपाईयों के प्रदर्शन के बाद कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि जल्द ही उचित कदम उठाया जाएगा. ठेकेदारों का समर्थन कर रहे स्थानीय नेताओं ने बताया कि जिला प्रशासन से सीईओ को हटाने और लंबित फाइलों का निपटारा करने का आश्वासन दिया गया है.