CM Baghel in Amarkantak: आदिपुरुष पर सीएम का बयान, बीजेपी को भगवान राम से नहीं सिर्फ बिजनेस से मतलब - आदिपुरुष को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना
🎬 Watch Now: Feature Video
अमरकंटक: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक पहुंचे. यहां सीएम बघेल उद्गम प्रांगण स्थित 11रुद्र महादेव के रूद्राभिषेक में शामिल हुए. सबसे पहले अमरकंटक स्थित मां नर्मदा उद्गम मंदिर पहुंचे. यहां विधिविधान से सीएम बघेल ने पूजा-अर्चना की. सीएम बघेल ने अमरकंटक में नर्मदा मंदिर परिसर के बाहर पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान सीएम ने छत्तीसगढ़ की खुशहाली की कामना के साथ प्रदेश में अच्छी बारिश की कामना की. सीएम ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान अमित शाह के दौरे को लेकर कहा कि साढ़े चार साल में उनको छत्तीसगढ़ की याद नहीं आई. अब चुनाव के वक्त उन्हें छत्तीसगढ़ याद आ रहा है.
आदिपुरुष को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना: सीएम बघेल ने कहा कि फिल्म आदिपुरुष के माध्यम से भाजपा भगवान श्रीराम एवं श्री हनुमान की जो छवि जनता के मन में है, उसे बिगाड़ने का प्रयास कर रही है. यदि ऐसा नहीं होता तो फिल्म में जिस तरह भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया गया है. उसका खंडन भाजपा की ओर से किया गया होता. भाजपा को ना तो श्रीराम से मतलब है ना तो हनुमान से. उन्हें सिर्फ अपने व्यवसाय और वोट से मतलब है." बता दें कि इस समय फिल्म आदिपुरुष को लेकर भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे को घेर रही है.
छत्तीसगढ़ में आदिपुरुष को बैन करने पर सीएम ने कही ये बात: सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में आदिपुरुष को बैन करने के सवाल पर पत्रकारों को जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हम क्यों बैन करेंगे? फिल्म को यदि रोकना ही था तो भाजपा सरकार को रोकना था जो केंद्र में बैठी है. आखिर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का काम क्या है? सेंसर बोर्ड उनके हाथ में है इसके बाद भी फिल्म रिलीज हो गई. इसकी तो जांच होनी चाहिए.
कोटा विधानसभा सीट जीतने पर होगा फोकस: कोटा विधानसभा सीट पिछले चुनाव में हारने पर सीएम ने बड़ा बयान दिया. सीएम ने कहा कि पिछले चुनाव में कांग्रेस का हारना निश्चित रूप से बड़ी क्षति रही है. इस विधानसभा चुनाव में हम इसकी भरपाई करेंगे. नशा मुक्ति पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि नशा मुक्ति के लिए साधु संत को आगे आना होगा. सभी वर्गों को मिलकर इस ओर काम करना होगा. सीएम भूपेश लगातार आदिपुरुष फिल्म और अमित शाह के दौरे के बहाने बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं.