Bhakt Mata Karma Jayanti: कोंडागांव में भक्त माता कर्मा जयंती, सीएम बघेल होंगे शामिल - साहू समाज के जिलाध्यक्ष राजेश साहू
🎬 Watch Now: Feature Video
कोंडागांव: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 18 मार्च को केशकाल विधानसभा अंतर्गत बांसकोट गांव में भक्त माता कर्मा जयंती के कार्यक्रम में शामिल होंगे. कोंडागांव कांग्रेस कमेटी के जिला महामंत्री गीतेश गांधी ने बताया कि सीएम भूपेश बघेल भक्त माता कर्मा जयंती के अवसर पर साहू समाज द्वारा आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. शुक्रवार को केशकाल विधायक संतराम नेताम ने खुद बांसकोट पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. साहू समाज के जिलाध्यक्ष राजेश साहू ने बताया कि 18 मार्च को भक्त माता कर्मा जयंती के अवसर पर बड़ेराजपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बांसकोट के हायर सेकंडरी स्कूल मैदान में साहू समाज द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीएम भूपेश बघेल शामिल होंगे. सीएम बघेल के आने से पहले सभी तैयारियों का जायजा लिया गया. इस मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से 101 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जाएगा. इस कार्यक्रम को लेकर केशकाल की जनता में काफी खुशी है.