मैंने छत्तीसगढ़ महतारी के बेटे बेटियों से किया वादा निभाया: सीएम भूपेश बघेल
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंगेली: सीएम भूपेश बघेल रविवार को मुंगेली के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए बड़ी बाते कहीं. सीएम ने कहा कि मैंने पद संभालते ही सबसे पहले छत्तीसगढ़ महतारी के बेटे बेटियों से किए वादे को निभाया. मैंने पहले अपने माता पिता का आशीर्वाद नहीं लिया. पहले आपसे किया वादा निभाया. जरहगांव विधानसभा क्षेत्र में दौरे के दौरान सीएम ने ये बातें कहीं. मुंगेली के इस क्षेत्र को सीएम ने 33 करोड़ 12 लाख के विकास कार्यों की सौगात दी. बारिश के बीच सीएम लोगों को संबोधित करते रहे. जनता भी सीएम के साथ मौजूद रही. सीएम ने लोगों से प्रदेश की योजनाओं का फीडबैक लिया. लोगों ने इन सभी योजनाओं के संचालन के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया.
जरहागांव पंचायत को नगर पंचायत बनाने की घोषणा सीएम ने की है. इसके अलावा यहां कॉलेज खोलने की घोषणा भी सीएम ने की. जल्द ही आत्मानंद स्कूल के संचालन का ऐलान भी सीएम ने किया. मुंगेली नगर पालिका परिषद के लिए नवीन कार्यालय , मुंगेली बाई पास मार्ग में लाइटिंग की सौगात भी सीएम ने दी. मुंगेली के सेतगंगा से कोसमतरा तक सड़क निर्माण की घोषणा सीएम ने की है. बिलासपुर डोंगरगढ़ रेलवे लाइन के बारे में सीएम ने कहा कि इस लाइन को हमने नहीं रोका है. बल्कि केंद्र सरकार ने रोका है.