मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : चिरमिरी में आयोजित बीजेपी की संकल्प रैली में सीएम विष्णुदेव साय पहुंचे. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय विधायक एवं स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल समेत बीजेपी जिलाध्यक्ष चंपा देवी पावले, भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह, बैकुंठपुर विधायक भैयालाल राजवाड़े मंच पर मौजूद थे.
कांग्रेस पर विकास नहीं करने का आरोप : इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने नगरीय निकाय चुनाव सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लोगों ने बड़ा-बड़ा वादा किया था. जनता ने विश्वास किया था 71 सीट तक पहुंच गए. लेकिन कांग्रेस ने 5 सालों में कुछ नहीं किया. 2023 विधानसभा चुनाव में उनसे जनता का विश्वास उठ गया और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन गई.इस दौरान सीएम ने चिरमिरी निगम में महापौर और पार्षदों को भारी मतों से जिताने की अपील की.
चिरमिरी नगर निगम का 13 महीने में विकास हुआ है. क्षेत्रीय विधायक और मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने विकास किया. रेल लाइन के लिए 241 करोड़ और नगर निगम चिरमिरी क्षेत्र के घर घर पानी पहुंचे उसके लिए 184 करोड़ वही लेकर आए. उन्हीं के हाथों जिला अस्पताल का लोकार्पण हुआ.इस तरह से बहुत से विकास के काम हुए हैं. मोदी की गारंटी पर काम हुआ है. आज महतारी वंदन में पैसा दे रहे हैं. विश्वास के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर काम कर रही है - विष्णुदेव साय,सीएम छग
इस दौरान विष्णुदेव साय ने चिरमिरी नगर निगम में बीजेपी महापौर प्रत्याशी राम नरेश राय और 40 पार्षद प्रत्याशियों को जीताकर निगम में भी बीजेपी की सरकार बनाने का आह्वान जनता से किया. उन्होंने कहा कि हम संकल्प पत्र में कहे गए सभी कामों को करेंगे. क्षेत्रीय विधायक और मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के साथ मिलकर क्षेत्र का विकास करेंगे.
अमेरिका से लाए गए भारतीयों के साथ दुर्व्यवहार, देश का अपमान नहीं सहेगी कांग्रेस : टीएस सिंहदेव
मीनल चौबे पर दीप्ति दुबे का पलटवार, कहा शून्य दशमलव नहीं पता और चलाएंगी निगम