CM Baghel met PM Modi: पीएम मोदी ने सीएम बघेल के फाग राग की तारीफ की, कही ये बात ! - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
🎬 Watch Now: Feature Video
दिल्ली/रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की. लेकिन इस दौरान एक ऐसा दौर आया. जब पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम भूपेश बघेल से होली महोत्सव को लेकर चर्चा की. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया को यह जानकारी दी. सीएम भूपेश बघेल ने बताया कि "पीएम मोदी ने कहा कि हमने होली पर फाग गाते हुए आपको देखा. इसके बाद पीएम मोदी ने होली की बधाई दी". होली के मौके पर सीएम भूपेश बघेल ने अपने निवास स्थान पर रंग और गुलाल खेला. इस दौरान उनके मंत्रिमंडल के सदस्य और करीबी लोग मौजूद थे. इससे पहले विधानसभा परिसर में होली मिलन समारोह में भी सीएम बघेल अलग अंदाज में दिखे थे. उनके अंदाज को विधायक और मंत्री लोग भी काफी खुश हुए. उसके बाद सीएम हाउस भिलाई में भी भूपेश बघेल ने जमकर होली खेली थी. सीएम ने इस दौरान गायकी में भी अपने सुर छेड़े थे. पीएम मोदी ने उसी बात का जिक्र इस मुलाकात में किया