पीसीसी चीफ दीपक बैज की सभा में नहीं पहुंचे लोग, बच्चों के बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने दिया भाषण - कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 13, 2023, 9:16 PM IST
|Updated : Nov 13, 2023, 11:11 PM IST
गौरेला पेंड्रा मरवाही: भले ही त्यौहार का माहौल हो लेकिन चुनावी सीजन होने के कारण नेता लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस बीच सोमवार को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में नेताजी की सभा में बच्चे नजर आए. सभा से जनता गायब दिखी, हालांकि नेताजी भाषण देते रहे. दरअसल, हम बात कर रहे हैं दीपक बैज के मरवाही विधानसभा में चुनावी सभा की. सोमवार को पीसीसी चीफ मरवाही विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे.
दीपक बैज की सभा में बच्चे और महिलाएं: इस दौरान सभा में दीपक बैज भाषण देते रहे, लेकिन वहां श्रोता में वोटर्स नहीं बल्कि बच्चे नजर आए. पूरी सभा में कुछ महिलाएं और बच्चे ही नेताजी का भाषण सुनते नजर आए. हालांकि वोटर्स नेताजी की सभा से गायब थे. नेताजी सभा के दौरान राजनीतिक भाषण देते रहे. वहीं, सभा में मौजूद बच्चे वहां खेलते नजर आए.
मरवाही में लगातार केके ध्रुव का कांग्रेस में विरोध हुआ है, कई नेताओं ने खुलेआम केके ध्रुव को टिकट देने का विरोध किया था. लेकिन केके ध्रुव को टिकट गिया गया, उसके बाद से उनसे कांग्रेस कार्यकर्ता नाराज चल रहे हैं. अजीत जोगी के निधन के बाद केके ध्रुव मरवाही विधानसभा उपचुनाव जीतकर विधायक बने. उसके बाद इस बार पार्टी ने दोबारा उन पर भरोसा जताया और टिकट दिया है. मरवाही में 17 नवंबर को मतदान है, इसलिए बीजेपी और कांग्रेस पार्टी की तरफ से लगातार यहां चुनाव प्रचार किया जा रहा है.