Raipur: कर्नाटक में जाकर अमित शाह वहां की जनता का कर रहे अपमान : सीएम भूपेश बघेल - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
🎬 Watch Now: Feature Video
रायपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कर्नाटक में दिए गए बयान पर बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. सीएम बघेल ने कहा कि "कर्नाटक में जाकर अमित शाह वहां की जनता का अपमान कर रहे हैं. कर्नाटक में 40 परसेंट कमीशन वाली सरकार की चर्चा है, लेकिन उस पर अमित शाह मौन हैं. आरक्षण की बात है तो गैर भाजपा शासित राज्य में राज्यपाल बिल रोक कर रखे हैं. यहां भी वैसी स्थिति है."
'छत्तीसगढ़ की जनता के साथ क्यों ले रहें हैं बदला': आरक्षण बिल को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "सुप्रीम कोर्ट का भी निर्देश आ गया है तो उम्मीद की जानी चाहिए कि बिल पर हस्ताक्षर होगा. केंद्र सरकार को भी एक निर्देश देना चाहिए, क्योंकि राज्यपाल की नियुक्ति वही लोग करते हैं. बच्चों की परीक्षा होनी है, भर्तियां होनी है, सब पर रोक लगी हुई है. छत्तीसगढ़ की जनता के साथ क्यों बदला ले रहे हैं. बीजेपी को लोग यह सोचते हैं कि भर्तियां होंगी तो सरकार को लाभ मिलेगा. जबकि यह छत्तीसगढ़ के लोगों का हक है, उनका अधिकार है तो मिलना ही चाहिए. छत्तीसगढ़ की जनता के साथ इस प्रकार का व्यवहार कर रहे हैं और युवाओं को प्रताड़ित करने का काम कर रहे हैं."