Gulab Kamro dance in Cherchera:एमसीबी में छेरछेरा पर्व का धूमधाम से समापन, जमकर नाचे विधायक गुलाब कमरो
🎬 Watch Now: Feature Video
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में छेर छेरा पर्व का धूमधाम से समापन हुआ. इस मौके पर आदिवासी और किसान समाज को कई तरह की सौगातें दी गई. उसके बाद पारंपरिक नृत्य का आयोजन किया गया. ग्राम पंचायत डोमनापारा में दुर्गावती गोड़वाना भवन परिसर में छेरछेरा पर्व का समापन किया गया. इस मौके पर पारंपरिक नृत्य और गाना पेश किया गया. विधायक गुलाब कमरो, कलेक्टर पीएस ध्रुव ने दस लाख की लागत से गोड़ समाज के लिए सामाजिक भवन की सौगात दी. उसे गोड़ समाज को समर्पित किया. यहां जो सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. उसमें 39 टीमों ने हिस्सा लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया. इस कला में सुवा, सुग्गा, कर्मा और शैला नृत्य शामिल था. इस मौके पर विधायक गुलाब कमरो मांदर की थाप पर नाचते नजर आए. उन्होंने इस मौके पर मांदर भी बजाया. छेरछेरा तिहार छत्तीसगढ़ के बड़े तिहारों में शामिल है. लोग इस दिन अन्न दान करते हैं. हर साल पौष महीने की पूर्णिमा को छेर छेरा का पर्व मनाया जाता है. इस दिन जो लोग दान मांगते हैं उन्हें अन्न का दान मिलता है. इस मौके पर लोग घर घर जाकर ऊंची आवाज में गीत गाते हैं और कहते हैं 'छेरी के छेरा छेरछेरा...माई कोठी के धान ला हेरहेरा...उसके बाद घर की मालकिन उन्हें अन्न का दान देती है पैसों के दान देने की भी परंपरा है. किसान परिवार में ऐसा माना जाता है कि दान देने से घर में सुख समृद्धि भरी रहती है. किसी तरह की कोई कमी नहीं होती है. इसिलए इस दिन दान दिया जाता है. सनातन संस्कृति में दान देने की परंपरा कई हजार वर्षों से चली आ रही है. उसी परंपरा को यह पर्व आगे बढ़ाता है. मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में भी छेरछेरा का पर्व काफी धूमधाम से मनाया गया और इसका समापन भी काफी भव्य तरीके से हुआ. इस समापन ने लोगों का दिल जीत लिया.