राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में जैन तीर्थ स्थली चंद्रगिरी पर्वत पर आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का प्रथम समाधि स्मृति महोत्सव मनाया जा रहा है. आज इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हो रहे हैं. अमित शाह के डोंगरगढ़ आगमन पर चंद्रगिरी ट्रस्ट समिति और प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. दोपहर 1.10 मिनट पर अमित शाह चंद्रगिरी पहुंचेंगे.
अमित शाह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राजनांदगांव और डोंगरगढ़ आगमन को लेकर मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी हो गया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार दोपहर 12:55 बजे प्रज्ञागिरी हैलीपेड पहुंचेंगे. जिसके बाद दोपहर 1:10 मिनट पर आचार्य विद्यासागर जी महाराज के प्रथम समाधि स्मृति महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम को पूरा करने के अमित शाह डोंगरगढ़ से मां बम्लेश्वरी के लिए रवाना होंगे. उसके बाद मां बम्लेश्वरी मंदिर पहुंचकर माता का आशीर्वाद लेंगे. इसके बाद अमित शाह प्रज्ञा गिरी हेलीपैड से रायपुर के लिए रवाना होंगे.
आचार्य श्री विद्यासागर ने कब ली थी समाधि?: 18 फरवरी 2024 को आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ने डोंगरगढ़ के चंद्रगिरी तीर्थ स्थल पर समाधि ली थी. तिथि के मुताबिक 6 फरवरी 2025 को उनकी समाधि का एक साल पूरा हो रहा है. इसी को देखते हुए चंद्रगिरी ट्रस्ट की तरफ से एक फरवरी से 6 फरवरी के बीच भव्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.
अमित शाह के दौरे को लेकर सुरक्षा टाइट: अमित शाह के राजनांदगांव और डोंगरगढ़ दौरे को लेकर सुरक्षा सख्त कर दी गई है. चंद्रगिरी तीर्थ स्थल डोंगरगढ़ के समाधि स्थल अध्यक्ष विनोद बड़जात्या ने अमित शाह के दौरे की जानकारी मीडिया को दी है. उन्होंने चंद्रगिरी पर्वत पर होने वाले समाधि स्मृति महोत्सव कार्यक्रम के बारे में बताया कि सारी तैयारियां हो गई है.