Booth Chalo Campaign in Rajnandgaon:राजनांदगांव में बूथ चलो अभियान में शामिल हुए मंत्री उमेश पटेल - उमेश पटेल राजनांदगांव जिले के दौरे पर
🎬 Watch Now: Feature Video
राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल राजनांदगांव जिले के दौरे पर थे. राजनांदगांव के कांग्रेस भवन में कांग्रेस ने बूथ चलो अभियान कार्यक्रम आयोजित किया था. इस कार्यक्रम में उमेश पटेल शामिल हुए. इस दौरान सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में विभिन्न विषयों पर उच्च शिक्षा मंत्री ने चर्चा की. बैठक में भारी तादाद में कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए. इस बीच मीडिया से मुखातिब हो उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि "बूथ कमेटियां बनी है. बूथ कमेटियों के साथ बैठक करने का निर्णय लिया गया है, जिसके तहत मैं राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र पहुंचा हूं. बूथ कमेटी में किस तरह काम करना है, इस को लेकर चर्चा की जाएगी. पीसीसी के दिशा-निर्देश के तहत कार्यकर्ताओं से चर्चा की जाएगी. उनका फीडबैक लिया जाएगा. बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है. कांग्रेस भी बैठक लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा कर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार कर रही है. इसी कड़ी में राजनांदगांव में आयोजित "बूथ चलो अभियान" कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री शामिल हुए और कार्यकर्ताओं में जोश भरा.