Pravesh Shala Utsav: कोंडागांव में प्रवेश शाला उत्सव, शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने ऐसे किया स्टूडेंट्स का स्वागत
🎬 Watch Now: Feature Video
कोंडागांव: आज पूरे छत्तीसगढ़ में शाला उत्सव मनाया जा रहा है. आज से नये शिक्षा सत्र की शुरुआत हुई है. छत्तीसगढ़ शासन के स्कूली शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम कोंडागांव में आयोजित जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव में शामिल हुए. साथ ही राज्य हस्तशिल्प बोर्ड अध्यक्ष चंदन कश्यप भी शामिल हुए. शिक्षा मंत्री टेकाम ने इस मौके पर शाला में प्रवेश करने वाले बच्चों का तिलक लगाकर फूलमाला के साथ स्वागत किया. इस दौरान बच्चों को स्कूल ड्रेस और पुस्तकें दी गई. शिक्षामंत्री ने जिले में 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में पिछले वर्ष की तुलना में बहुत अच्छे परीक्षा परिणामों के लिए जिला शिक्षा विभाग को बधाई दी. उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा स्कूली शिक्षा व्यवस्था से लोगों को फायदा हो रहा है. बता दें कि बच्चों के बेहतर शिक्षा के लिए शुरुआत में राज्य में केवल 2 आत्मानंद स्कूल की शुरुआत की गई थी. हालांकि स्कूल के बेहतर परिणामों को देखते हुए अब राज्य में 700 से अधिक आत्मानन्द विद्यालय खोले जा रहे हैं. जो शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो रहे है.