छठ पूजा में यहां गोबर के दीयों से हुआ दीपदान - cow dung diya on Chhath Puja
🎬 Watch Now: Feature Video
Chhath 2022 छत्तीसगढ़ में पहली बार छठ पर्व पर गोबर से बने दियो का हो रहा उपयोग. छठपर्व पर इको फ्रेंडली गोबर से बने दीपक से दीपदान किया है. बिलासपुर के सिरगिट्टी इलाके में स्थित माता मरीमाई छठपर्व समिति ने गोबर से बने 11 सौ दीप तालाब में प्रवाहित किये. गोबर के दीये कुछ घंटों में ही पिघल जाते है. इस तरह के दीयों से किसी तरह का प्रदूषण नहीं होता है. दूसरी तरफ इस तरह के दीयों की बिक्री से महिला समूहों को आय भी होती है. छठ पूजा समिति से जुड़े लोगों ने बताया कि यह एक नेक पहल है. cow dung diya on Chhath Puja
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST