Bhilai News : कैमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों के नुकसान का अंदेशा

By

Published : Jan 23, 2023, 2:44 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST

thumbnail

भिलाई : जामुल औद्योगिक क्षेत्र के  केमिकल फैक्ट्री में बीती रात भीषण आग लग गई.आग की सूचना मिलते ही मौके पर जिला दमकल विभाग टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया .जिला दमकल विभाग को कैमिकल में आग लगने से काफी मशक्कत करनी पड़ी. पानी से नहीं बुझने पर दमकल टीम ने फोम की मदद से आग को बुझाया. दमकल विभाग की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया. 

किसकी थी फैक्ट्री : जामुल थाना क्षेत्र के लाइट इंडस्ट्रियल एरिया स्थित जीएन कैमिकल फैक्ट्री में आग लगी थी. आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है. आग लगने की जानकारी मिलने के बाद फैक्ट्री के संचालक अचल बंसल ने जामुल थाना और जिला दमकल विभाग को इसकी सूचना दी. फैक्ट्री में आग लगने की सूचना पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे.

मौके पर मुश्किल से बुझाई आग : दमकल कर्मियों ने फैक्ट्री पर रखे ऑयल कंटेनर और लोहे के सामानों में लगी आग पर बड़ी मशक्कत से काबू पाया. आग को फैक्ट्री के अंदर तरफ बढ़ने से रोका गया. बहरहाल अभी तक नुकसान का आंकलन नहीं किया है. लेकिन आग की तस्वीर को देखा आशंका जताई है कि फैक्ट्री संचालक को लाखों का नुकसान हुई होगी.

ये भी पढ़ें- नेहरु नगर अंडरब्रिज में आसामाजिक तत्वों ने लगाई आग

तीन महीने पहले भी हुई थी आगजनी : भिलाई तीन थाना क्षेत्र के हथखोज इंडस्ट्रियल एरिया में सार्थक मेटल फैक्ट्री में तीन महीने पहले इसी तरह की भीषण आग लगी थी.जिस फैक्ट्री में आग लगी थी उसकी बाजू वाली थेथस केमिकल फैक्ट्री के कारण वहां आगजनी हुई थी.क्योंकि केमिकल फैक्ट्री में लगी आग बुझ नहीं पाई थी. ऐसे में उसने अपने पास वाली मेटल फैक्ट्री को चपेट में ले लिया.  उस समय घटना के वक्त कर्मचारी अंदर काम कर रहे थे वो किसी तरह से जान बचाकर वहां से भागे. आग इतनी भीषण थी कि उसका धुंआ दूर तक दिखाई दे रहा था.घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं. इसके अलावा पुलिस की टीम भी मौके पर थीं. दमकल की गाड़ियों ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था.

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.