charandas Mahant: रविंद्र नाथ टैगोर की मूर्ति का चरण दास महंत ने किया अनावरण - गुरूदेव रविंद्रनाथ टैगोर
🎬 Watch Now: Feature Video
गौरेला पेंड्रा मरवाही: गुरूदेव रविंद्रनाथ टैगोर की 162वीं जयंती के अवसर पर रविवार को गौरेला के सेनेटोरियम परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत शामिल हुए. इस दौरान रविंद्रनाथ टैगोर जी की स्मृति को जीवंत बनाए रखने के लिए आज उनकी मूर्ति का अनावरण किया गया. साथ ही टैगोर वाटिका एवं संग्रहालय का शिलान्यास भी किया गया. इस अवसर पर हमर लैब का भी शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम में डॉ चितरंजन के सुरों में रविन्द्र संगीत की शानदार प्रस्तुति दी गई.
महंत ने कहा कि "टैगोर जी की आत्मा क्षेत्र वासियों को सदैव आर्शिवाद देती रहेगी. रवींद्रनाथ टैगोर महान व्यक्ति थे. उनकी स्मृति इस क्षेत्र से जुड़ी है. वह अपनी पत्नी मृणानिली देवी की टीबी बीमारी का इलाज कराने के लिए यहां 1902 में आए थे. यहां सेनोटोरियम में सितंबर 1902 में इलाज हुआ था. उन्होंने अपनी पत्नी के इलाज में यहां काफी वक्त बिताया. बाद में उनकी पत्नी का निधन हो गया."
गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर जी की जयंती पर भाषाविद एवं संगीतज्ञ डॉ. चितरंजन कर द्वारा ’’रवींद्र संगीत’’ की शानदार प्रस्तुति दी गई. इसके लिए डॉ महंत ने डॉ चितरंजन कर और उनकी टीम को धन्यवाद दिया. वहीं मीडिया से बात के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर मेडिकल कॉलेज भी खोलने की बात कही है.