Raipur: स्कूटी पर रोमांस पड़ा भारी, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज, पुलिस ने ठोका साढ़े 12 हजार का जुर्माना - स्कूटी पर रोमांस का वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18206500-thumbnail-16x9-samp.jpg)
रायपुर: रायपुर की सड़कों पर स्कूटी पर रोमांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि एक शख्स स्कूटी चला रहा है. उसके पीछे एक लड़की है और सबसे पीछे एक लड़का. यानी कि दो लड़कों के बीच एक लड़की स्कूटी पर बैठी हुई है. लड़की पीछे बैठे लड़के के साथ रोमांस कर रही है. पुलिस ने कपल पर साढ़े 12 हजार का जुर्माना ठोका है. पुलिस ने युवती को बीच में बैठाकर अशोभनीय हरकत करने वाले दो युवकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. इनसे पुलिस ने जुर्माने के तौर पर साढ़े 12 हजार रुपए की वसूली की है. दरअसल, कबीर नगर निवासी दो युवक स्कूटी पर एक युवती को उलटी दिशा में बीच में बैठाकर रिंग रोड से जा रहे थे. स्कूटी के पीछे बैठे कपल्स रोमांस कर रहे थे. चलती स्कूटी पर रोमांस करने का लोगों ने वीडियो बना लिया. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस के पास भेज दिया. ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर वाहन के मालिक पर 12 हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया.