bus catches fire in kanker: कांकेर में बस बनी आग का गोला
🎬 Watch Now: Feature Video
कांकेर : नए बस स्टैंड के पीछे खड़े निजी बस में आग लग गई. बस पूरी तरह से जल गई है. अज्ञात कारणों से आग लगने के कारण बस धू धू कर जलने लगी. देखते ही देखते बस जलकर राख हो गई. दमकल वाहन ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरीके से जलकर खाक हो गई थी. कांकेर थाना प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि ''बस स्टैंड के पीछे बाजार स्थल में डंप बस खड़ी थी. आग लगने की सूचना मिली थी. दमकल वाहन ने आग बुझा दिया था. आग लगने का कारण अज्ञात है.''
क्यों हुई घटना : दरअसल बस स्टैंड में वाहन पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं होने से वाहन खड़ा करने को लेकर दिक्कत होती है. स्टैंड में बस खड़े करने रैम्प बनाए गए हैं. लेकिन रैम्प में बस खड़ी नहीं कर परिसर में बस खड़ी कर दी जाती है, जिससे यहां अव्यवस्था होती है. कुछ बस संचालक नए बस स्टैंड के पीछे बाजार स्थल में खराब बसों को खड़ा कर देते हैं.
किसकी थी बस : जिले में सिटी बसों का संचालन लंबे समय से बंद है. बन्द पड़ी सिटी बस भी बाजार स्थल में खड़ी कर दी गई है. सिटी बस खड़े खड़े कबाड़ में तब्दील हो चुकी है. जिस जगह निजी बस में आग लगी, वहां पर आसपास दर्जनों सिटी बस भी खड़ी थी. आग की लपटें दूसरी बसों में भी जा सकती थी. जिससे बड़ी घटना घट सकती थी. टीआई शरद दुबे ने बताया कि ''बस हबीबा ट्रेवल्स की थी, जो काफी दिनों से बाजार स्थल में खड़ी थी .''
ये भी पढ़ें- रानवाही गांव में घर के आंगन में गिरा जिंदा कारतूस
बस डिपो नहीं : बस स्टैंड को ही बस संचालकों ने बस डिपो बना लिया है. बस संचालकों के पास खुद का बस डिपो नहीं है. जिसके चलते नए बस स्टैंड में ही संचालक अपनी बसों को खड़ी कर रहे हैं. हालांकि पहले नगरपालिका ने बस संचालकों को स्टैंड का उपयोग बस डिपो की तरह न करने के निर्देश जारी किये थे. साथ ही लंबे समय से स्थायी रूप से बस स्टैंड में खड़ी बसों को हटाने की कार्रवाई की थी.