parshuram jayanti 2023: रायपुर में परशुराम जयंती पर ब्राह्मण समाज ने निकाली शोभायात्रा
🎬 Watch Now: Feature Video
रायपुर: राजधानी में परशुराम जयंती के मौके पर ब्राह्मण समाज ने धरना स्थल से शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी ने पारंपरिक वेशभूषा में दिखे. शोभायात्रा में कलाकारों ने कई तरह की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं. भगवान परशुराम वैसे को ब्राम्हण परिवार में जन्म लिए थे, लेकिन कर्म से वे एक क्षत्रिय थे. भगवान परशुराम को भार्गव के नाम से भी जाना जाता है. भगवान परशुराम के पिता एक ब्राह्मण ऋषि थे. वहीं इनकी माता क्षत्रिय वर्ग की राजकुमारी रेणुका थी, जिस वजह से उन्हें ब्राह्मण और क्षत्रिय दोनों वर्ग के लोग मानते हैं. भगवान शिव ने उन्हें एक रहस्यमय हथियार फरसा दिया गया था. कुछ लोगों का मानना है कि भगवान परशुराम भगवान शिव और भगवान विष्णु के संयुक्त अवतार हैं.