बलरामपुर: बलरामपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले फेज में मतदान हो रहा है. जिले के राजपुर, शंकरगढ़ और कुसमी में मतदान के लिए लोग आ रहे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोटिंग की टाइमिंग है. कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने भी राजपुर के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया.
बलरामपुर रामानुजगंज में कहां कहां वोटिंग?: बलरामपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत राजपुर, शंकरगढ़ और कुसमी में मतदान हो रहा है. इसके लिए राजपुर में 197, शंकरगढ़ में 136 और कुसमी में 156. इस तरह कुल 489 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. जिसके लिए कुल 2056 मतदान कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. शंकरगढ़ में 572, राजपुर में 828, कुसमी में 656 मतदान कर्मचारी वोटिंग करवा रहे हैं.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: बलरामपुर के कुसमी विकासखंड अंतर्गत चुनचुना पुंदाग नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता है. यहां कभी-कभार नक्सलियों की गतिविधियां भी सामने आती रहती हैं. इसके मद्देनजर सुरक्षा के कड़े पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
बलरामपुर पंचायत चुनाव की फैक्ट फाइल: बलरामपुर जिले में राजपुर, कुसमी, शंकरगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत 02 लाख 15 हजार 38 मतदाता हैं. जनपद पंचायत राजपुर क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 82 हजार 02 है. इसके अंतर्गत पुरुष मतदाताओं की संख्या 40 हजार 309, महिला मतदाताओं की संख्या 41 हजार 693 है. जनपद पंचायत क्षेत्र कुसमी में मतदाताओं की संख्या 76 हजार 552 है.