कोरिया: कोरिया में नगरीय निकाय चुनाव के बाद अब पंचायत चुनाव की बारी है. यहां त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत वोटिंग हो रही है. सोनहत जनपद पंचायत के अंतर्गत 90 मतदान केंद्रों में वोटिंग है. जनपद पंचायत सोनहत के 42 ग्राम पंचायतों में 477 वार्ड हैं, जिसमें से 216 वार्डो के लिए निर्विरोध पंच चुने गए हैं, जबकि 261 वार्डो के लिए 650 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसके साथ ही 42 ग्राम पंचायतों में से 2 ग्राम पंचायतों में 1-1 उम्मीदवार हैं. 40 ग्राम पंचायतों के लिए सरपंच प्रत्याशियों की कुल संख्या 198 है.
जनपद पंचायत में कितने उम्मीदवार?: जनपद पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिए कुल 60 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं जिला पंचायत सदस्यों की बात करें तो सोनहत प्रथम यानी जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 में 5 और सोनहत द्वितीय यानी जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 8 में 3 उम्मीदवार में चुनाव मैदान में हैं. ग्राम सरकार के गठन को लेकर उम्मीदवारों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंकी. उसके बाद अब जनता की बारी आई है.
मतदान कार्य में कौन कौन शामिल?: मतदान कार्य की बात करें तो मतदान कार्य में करीब 400 अधिकारियों, कर्मचारियों को लगाया गया है. शांतिपूर्ण मतदान हेतु 4 डीएसपी सहित 180 पुलिस जवान मतदान केंद्रों में तैनात हैं. वोटिंग को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.