MCB: बेरोजगारी भत्ता को लेकर भाजयुमो का प्रदर्शन - बेरोजगारी भत्ता के नियमों
🎬 Watch Now: Feature Video
एमसीबी: भारतीय जनता युवा मोर्चा ने बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकालकर प्रदर्शन किया है. एमसीबी एसडीएम कार्यालय की घेराबंदी के साथ तालाबंदी की कोशिश हुई. लेकिन पहले से तैनात पुलिसकर्मीयों ने एमसीबी एसडीएम कार्यालय में आंदोलनकारियों को अंदर आने नहीं दिया. भाजयुमो ने बेरोजगारी भत्ता के नियमों में ढील देने की मांग की है.
भाजयुमो पदाधिकारियों का कहना है कि चुनावी घोषणा में किए गए अपने वादों को राज्य सरकार के मुखिया पूरा नहीं कर बेरोजगारों से वादाखिलाफी कर रहे हैं. युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने के नाम पर मात्र खानापूर्ति कर रहे हैं. एमसीबी जिले में 25 हजार से ज्यादा बेरोजगार हैं, जिनमें से मात्र 352 लोगों बेरोजगारी भत्ता दे रही है. जिसका कड़ा विरोध भाजयुमो हर स्तर पर करेगा. भाजयुमों पदाधिकारी ने मांग की कि एमसीबी जिले के लगभग 25 हजार से ज्यादा बेरोजगारों के साथ साथ छत्तीसगढ़ के 18 लाख से भी ज्यादा बेरोजगारों को बिना शर्त अपने वादे के अनुसार बेरोजगारी भत्ता दिया जाए.