Raipur News : पुरखौती सम्मान यात्रा के जरिए हर घर तक पहुंचेगी बीजेपी, शहीदों के जन्मस्थली से होगी शुरुआत - शहीदों के जन्मस्थली से होगी शुरुआत
🎬 Watch Now: Feature Video
रायपुर : भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. यह बैठक दो सत्रों में हुई. प्रथम सत्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव विशेष रूप से उपस्थित रहे. उन्होंने महा जनसंपर्क अभियान और आदिवासी पुरखौती सम्मान यात्रा में जनजाति मोर्चा की भूमिका पर प्रकाश डाला. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि जनसंपर्क अभियान के जरिए गांव- गांव तक बीजेपी कार्यकर्ता केंद्र सरकार के सुशासन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों और भूपेश सरकार के नाकामियों को गिनाएंगे. छत्तीसगढ़ के प्रत्येक व्यक्ति से जुड़ने का प्रयास होगा. वहीं पुरखौती सम्मान यात्रा के जरिए अनुसूचित जनजाति मोर्चा आदिवासी महानायकों जैसे- शहीद वीर नारायण सिंह, शहीद गुंडाधुर, शहीद गेंदसिंह जैसे महान बलिदानियो के जन्मस्थली से जिला मुख्यालयों तक की यात्रा करेगा. इस यात्रा के जरिए आदिवासी गौरव के प्रतीक पुरुषों के प्रति सम्मान व्यक्त किया जायेगा. 9 जून को भगवान बिरसा मुंडा बलिदान दिवस पर प्रदेश के सभी मंडलों में कार्यक्रम आयोजित करने, आदिवासी पुरखौती सम्मान यात्रा और अनुसूचित जनजाति जनप्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित करने का निर्देश देते हुए पूरे कार्यक्रम की योजना बनवाई.