कोरबा : प्रदेश के मुखिया सीएम विष्णु देव साय बुधवार को नगरीय निकाय चुनाव प्रचार के लिए कोरबा पहुंचे. शहर के घंटाघर में उन्होंने आम सभा को संबोधित किया. सीएम साय ने कांग्रेस सरकार के दौरान हुए घोटालों को लेकर जोरदार हमला बोला है.
घोटाले वाले जेल में, सहयोग करने वालों भी नहीं बचेंगे : कोरबा के डॉ भीमराव अंबेडकर ओपन थिएटर में सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि पिछले 5 साल कांग्रेस ने सिर्फ लूटने का काम किया. प्रदेश को अपराध का गढ़ बना दिया. कोयला में भ्रष्टाचार, बालू में भ्रष्टाचार, शराब में भ्रष्टाचार किया. सीएम साय ने शराब घोटाले में गिरफ्तारी के बाद जेल भेजे गए पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा का नाम लिए बगैर कांग्रेसियों पर बड़ा हमला बोला.
कांग्रेसियों ने एक ऐसे आदिवासी व्यक्ति को आबकारी मंत्री बनाकर मोहरा बना दिया, जिसे पढ़ लिखना भी नहीं आता था. अधिकारियों ने जहां कहा, वहां दस्तखत कर दिया. लेकिन अब एक आदिवासी मंत्री को मोहरा बनाकर मजा लेने वाले लोग भी ज्यादा दिन तक जेल से दूर नहीं रह पाएंगे. जल्द ही वह भी जेल जाएंगे : विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
डीएमएफ घोटाला पर साधा निशाना : सीएम साय ने कोरबा में घोटाले को लेकर कहा कि कोरबा जिले में सबसे ज्यादा डीएमएफ की राशि है. यहां डीएमएफ में भी घोटाला किया. उस समय के कलेक्टर आज डीएमएफ घोटाला के मामले में जेल में हैं. घोटाला करने वाले कांग्रेसी जेल के अंदर में हैं. जिन अधिकारियों ने इनका सहयोग किया, वह भी जेल के अंदर हैं. डेढ़ साल से बार-बार उनके जमानत के आवेदन खारिज हो रही हैं.
आप लोगों को मालूम है. अभी तो एक मोहरा ही अंदर हुआ है. एक आदिवासी को मोहरा बना दिए. एक ऐसा मंत्री जो कहता है कि मैं तो अनपढ़ हूं. अधिकारी जहां बोले, वहां दस्तखत कर दिया. आज एक अनपढ़ को आबकारी मंत्री बना कर मजा लेने वाले लोग ज्यादा दिन जेल से दूर नहीं रहेंगे. वह भी जेल के अंदर जाएंगे. जो लोग भी घोटाले से फायदा उठाएं हैं, सारे भ्रष्टाचारियों को दंडित करने का काम भी सरकार कर रही है : विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
कोरबा से शुरू किया चुनावी अभियान : सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि निकाय चुनाव के लिए ज्यादा दिन शेष बचा नहीं है. जिला पंचायत के प्रत्याशी भी आज हमारे बीच हैं. इसके बाद जिला पंचायत के चुनाव भी संपन्न होने हैं. इसलिए आज मैं प्रदेश की ऊर्जाधानी कोरबा जिले से अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर रहा हूं. कोरबा के बाद आज रायगढ़ में भी दौरा है. इस दौरान सीएम ने जनता से भाजपा के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की.
जिस तरह से विधानसभा, लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट किया है. उसी तरह निकाय चुनाव में भी भाजपा के महापौर, अध्यक्ष और पार्षद प्रत्याशियों को मतदान करें : विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
निकाय चुनाव में किया जीत का दवा : जन सभा के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि जिस तरह से विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बाद रायपुर दक्षिण के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. इसी तरह से निकाय चुनाव में पूरी तरह से उनकी पराजय होने वाली है. छत्तीसगढ़ की जनता से वह विश्वास खो चुके हैं.
2018 के विधानसभा में जो हुआ है, उन्होंने जो वादे किए थे, उसमें से एक भी पूरा नहीं कर पाए. इसीलिए 2023 के विधानसभा ने सत्ता से हटना पड़ा. इसी तरह से पिछले नगरीय निकाय चुनाव में भी सब जगह उनके पार्टी के अध्यक्ष थे, लेकिन 5 सालों में कोई विकास का काम नहीं हुआ. कांग्रेस ने भ्रष्टाचार करने का काम किया है. इसलिए नगरीय निकाय के चुनाव में कांग्रेस बुरी तरह से पराजित होगी : विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
कोरबा के घंटाघर में आम सभा के दौरान सीएम विष्णुदेव साय के साथ मंच पर उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन, कोरबा से बीजेपी की मेयर प्रत्याशी संजू देवी राजपूत और बीजेपी विधायक व पदाधिकारी मौजूद रहे.