BJP Protest in Balod: बालोद में युवा मोर्चा का हल्ला बोल
🎬 Watch Now: Feature Video
बालोद: बालोद के जयस्तंभ चौक में बुधवार शाम भाजपा युवा मोर्चा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया. पुतला दहन करते वक्त पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमा झपटी हुई. मौके पर मौजूद भाजपा युवा मोर्चा शहर बालोद के कार्यकर्ताओं ने बताया कि "प्रदेश में लगातार भ्रष्टाचार बढ़ रहा है. रेत माफिया युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष के दोनों पैरों को रौंद कर चला गया. इसके विरोध में हम आज मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर रहे हैं."
माफियाओं की सरकार: भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने बताया कि यह सरकार माफियाओं की सरकार हो चुकी है. कोयला से लेकर रेप और रेप से लेकर जमीन दलाली में यहां की सरकार लिप्त है. यही इनके आय का प्रमुख साधन बन गया है. सत्ता के नशे में चूर कांग्रेस सरकार और उनके प्रतिनिधि कार्यकर्ता लगातार अवैध कार्यों को अंजाम दे रहे हैं. हम युवा मोर्चा के नेतृत्व में इस सरकार की 2 कृत्यों का विरोध कर रहे हैं."
कुछ महीनों की मेहमान है सरकार: भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा बालोद शहर के मंडल अध्यक्ष ने बताया कि "भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सूरजपुर अमन प्रताप सिंह के साथ रेत माफियाओं द्वारा मारपीट कर जान से मारने का विषय सामने आया है. जो कि निंदनीय है और कहीं ना कहीं प्रदेश सरकार के संरक्षण इन रेत माफियाओं का युवा मोर्चा के कार्यकर्ता आज हम मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर सरकार को यह आगाह कराना चाहते हैं कि अब भ्रष्टाचार का मटका भर चुका है. इसे पूछने में ज्यादा देर नहीं लगेगा. सरकार का समय अब कुछ दिनों का है. ऐसे में सरकार को भी गंभीरता से ध्यान देते हुए अच्छे कर्मों पर ध्यान देना चाहिए."