Rajnandgaon News: भाजपा ने किया डोंगरगढ़ नगर पालिका का घेराव, 11 सूत्रीय मांगों को लेकर हल्लाबोल - भाजपा पार्षद दल
🎬 Watch Now: Feature Video
राजनांदगांव: जिले के डोंगरगढ़ में मंगलवार को भाजपा पार्षद दल और कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका का घेराव किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि भाजपा पार्षद वाले वार्डों की अनदेखी की जा रही है.
"आज भारतीय जनता पार्टी के पार्षद दल और कार्यकर्ताओं ने 11 सूत्रीय मांग को लेकर प्रदर्शन किया. पालिका भाजपा पार्षदों के वार्ड के साथ भेदभाव कर रही है. ये बाहद की अन्यायपूर्ण है." -अमित जैन, शहर भाजपा अध्यक्ष
"भाजपा के सभी आरोप सरासर गलत हैं. हाल ही में दो टेंडर जारी किए गए हैं. जिसमें सभी वार्डों को कार्य दिया गया है. पिछले 15 वर्षों से भाजपा कहां थी. अब चुनाव नजदीक आ रहा है, तो भाजपा प्रदर्शन कर रही है और नगर पालिका की उन्हें याद आ रहा है." -सुदेश मेश्राम, नगर पालिका अध्यक्ष
भाजपा का इलेक्शन मोड: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही लगातार राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. छत्तीसगढ़ में अब प्रदर्शन और आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. मंगलवार को डोंगरगढ़ नगर पालिका परिषद पहुंचकर भाजपा पार्षद दल और कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने कार्यालय का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने नगर पालिका पर भाजपा पार्षदों वाले वार्डों की अनदेखी का आरोप लगाया है.