MCB : गौठान योजना को लेकर कांग्रेस पर निशाना, बीजेपी ने बनाई ये रणनीति - श्यामबिहारी जायसवाल
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18551617-thumbnail-16x9-image-aspera.jpg)
एमसीबी : जिले के चिरमिरी में बीजेपी जिला कार्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इसमें लोकसभा प्रभारी योगेश लाम्बा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से चर्चा की. वहीं गौठान को लेकर सरकार पर निशाना साधा. इस अवसर पर बीजेपी के पूर्व विधायक चम्पादेवी पावले और श्यामबिहारी जायसवाल मौजूद रहे. वहीं लोक सभा प्रभारी योगेश लाम्बा ने गौठान की स्थिति को लेकर कहा कि ''हम लोग गौठान में जा रहे हैं. इस योजना को गायों के लिए बनाया गया. लेकिन यह योजना का हाल बुरा है. योजना आसामाजिक लोगों का अड्डा बन चुकी है. मवेशी गौठान में दिखते नहीं है.'' आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव आते ही बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेकर चुनावी रणनीति बना रही है. चिरमिरी के बड़ी बाजार में जिला कार्य समिति की बैठक सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित की गई. जिसमें बीजेपी के लोक सभा प्रभारी योगेश लाम्बा ने बैठक में कार्यकर्ताओं से चुनाव के लेकर चर्चा की.