PM Modi Programe In Raipur: पीएम मोदी की सभा में पहुंचे भोलेनाथ, जानिए और क्या रहा खास !
🎬 Watch Now: Feature Video
रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में एक ओर जहां कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला. वहीं दूसरी ओर जनसभा में कुछ खास लुक में भी लोग मौजूद दिखे. सबसे ज्यादा भोलेनाथ के अवतार में पहुंचे युवक का क्रेज दिखा. लोग भोलेनाथ के लुक वाले युवक के साथ सेल्फी लेते नजर आए. इसके आलावा लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने के लिए खड़े दिखे. लोग में भीड़ में खड़े होकर प्रधानमंत्रियों को घंटे सुनते रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लेने के लिए लोग कुर्सी पर खड़े दिखाई दिए. लोग फोन से भाषण रिकॉर्ड करने लगे. हालांकि इन सबके बीच सावन माह में भोलेनाथ लुक में युवक आकर्षण का केन्द्र रहा. कार्यक्रम के दौरान महिलाओं में भी खासा उत्साह दिखा. महिलाएं बारिश में भींगकर पीएम मोदी को सुनते नजर आईं. इस बीच कई महिलाओं ने भूपेश सरकार पर नाराजगी भी व्यक्त की. बेटियों के साथ हो रहे अत्याचार पर महिलाएं कांग्रेस सरकार पर बरसीं. महिलाओं ने मोदी-मोदी के नारे भी लगाए.