Bemetara collector in action mode: बेमेतरा में कलेक्टर पीएस एल्मा का दफ्तरों में औचक निरीक्षण, कर्मचारियों को दी ये हिदायत ! - मेतरा कलेक्टर
🎬 Watch Now: Feature Video
बेमेतरा: बेमेतरा कलेक्टर पीएस. एल्मा होली के बाद एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. कलेक्ट्रेट परिसर के विभिन्न विभागों का उन्होंने आज औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई. साथ ही कर्मचारियों की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली गई. कलेक्टर ने विभिन्न विभागों में बिजली, पानी और शौचालय में सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया. बेमेतरा कलेक्टर पी.एस एल्मा पदभार के बाद पहली बार जिला कार्यालय के विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. निरीक्षण के दौरान, जो कर्मचारी उपस्थित नहीं थे, उन्हें नोटिस जारी करने की बात कलेक्टर ने की है. कलेक्टर के औचक निरीक्षण से कर्मचारियों में हलचल मच गई है. कलेक्टर ने कर्मचारियों को काम में कोताही न बरतने और समय से उपस्थित रहने की हिदायत दी है. इस औचक निरीक्षण के बाद कर्मचारियों में हड़कंप हैं. जो कर्मचारी समय पर दफ्तर नहीं पहुंच रहे हैं. उन्हें कलेक्टर ने साफ हिदायत दी है कि वो समय पर ऑफिस पहुंचे. नहीं तो कार्रवाई की जाएगी.