Jashpur: हवन कर रहे दूल्हा दुल्हन को जान बचाने के लिए लगानी पड़ी दौड़
🎬 Watch Now: Feature Video
जशपुर: पत्थलगांव के किलकिला धाम मंदिर में विवाह समारोह में मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. जिसमें दुल्हा दुल्हन समेत कई बारातियों और मौजूद लोगों को मधुमक्खियों ने डंक मार कर घायल कर दिया. मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज में मधुमक्खियों के इस हमले की पूरी घटना कैद हो गई है.
हवन कुंड के धुएं से भड़की मधुमक्खियां: शुक्रवार को पत्थलगांव के किलकिला धाम मंदिर में एक शादी समारोह चल रहा था. इस दौरान पेड़ पर मधुमक्खियों के छत्ते में धुआं लगने से मधुमक्खियां भड़क गईं. विवाह समारोह के हवन कुंड से उठते धुएं की वजह से मधुमक्खियां भड़की थीं. जिसके बाद अचानक मधुमक्खियों ने पूरी बारात पर हमला कर दिया.
दूल्हा दुल्हन ने भी भाग कर बचाई अपनी जान: इस दौरान दूल्हा दुल्हन के ऊपर भी मधुमक्खियों ने हमला किया, उन्होंने भी भाग कर अपनी जान बचाई. गनीमत रही कि किसी को अस्पताल लेकर जाने की नौबत नहीं आई. फिलहाल सभी बाराती सुरक्षित हैं. वहीं मधुमक्खियों के शांत होने के बीद विवाह समारोह संपन्न हुआ.