Deepak Baij song viral video: अभिजीत की नहीं दीपक बैज की आवाज में सुनिए, झांझरिया... - Bastar MP Deepak Baij Video viral
🎬 Watch Now: Feature Video
Deepak Baij song viral video: बस्तर सांसद दीपक बैज ने सुनील शेट्टी और करिश्म कपूर स्टारर कृष्णा फिल्म का सॉन्ग झांझरिया गाकर कई लोगों को अपना फैन बना दिया है. दीपक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. बस्तर सांसद के जन्मदिन के अवसर पर बैज के दोस्तों ने ऑर्केस्टा आयोजित किया था. जिसमें सांसद दीपक बैज ने झांझरिया गाने से लोगों को वाहवाह करने पर मजबूर कर दिया. दीपक बैज के गाना गाने के दौरान पत्नी भी उनके पास पहुंची और गाने की तारीफ करने लगी. Bastar MP Deepak Baij sang Jhanjharia song video viral
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST