एमसीबी में बार क्लब की शिकायत, RTI एक्टिविस्ट रमाशंकर गुप्ता ने की कार्रवाई की मांग - मनेंद्रगढ़ के चैनपुर में संचालित क्लब बार
🎬 Watch Now: Feature Video
Manendragarh chirmiri bharatpur news मनेंद्रगढ़ के चैनपुर में संचालित क्लब बार की शिकायत आरटीआई एक्टिविस्ट रमाशंकर गुप्ता ने कलेक्टर जनदर्शन में की है. इस शिकायत पर कलेक्टर ने जांच की बात कही है. रमाशंकर गुप्ता का कहना है कि मनेंद्रगढ़ में क्लब बार का संचालन किया जा रहा है जो राष्ट्रीय राज्य मार्ग में संचालित है. जिसके ऊपर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रभारी कलेक्टर ने कोई सार्थक जवाब नहीं दिया. उसके बाद आरटीआई एक्टिविस्ट रमाशंकर गुप्ता कलेक्ट्रेट गेट पर बैठ गये. तब कलेक्टर आए और रमाशंकर गुप्ता को समझाया और कार्रवाई के लिए भरोसा दिया.Bar club complaint in Chainpur आरटीआई एक्टिविस्ट रमाशंकर का आरोप है कि "जो क्लब बार का संचालन हो रहा है. वह ग्राम पंचायत की भूमि पर है. इस मामले में कार्रवाई की मांग की है".RTI activist Ramashankar Gupta complained. आरटीआई एक्टिविस्ट रमाशंकर गुप्ता का कहना है कि "यह बार क्लब ग्रामीण सीमा के अंदर है. इस मामले में शासकीय दस्तावेज के आधार पर मैं कार्रवाई की मांग कर रहा हूं. ग्राम पंचायत की जमीन पर यह दुकान अवैध रूप से बना है और संचालित है. इसलिए कार्रवाई की मांग करता हूं". कलेक्टर ने इस मामले में कार्रवाई की बात कही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST