Baloda Bazar Accident: सड़क पर इस तरह आई मौत, कार का बन गया कचूमर - साकेत कुमार श्राफ
🎬 Watch Now: Feature Video
बलौदाबाजार: मौत का कोई भरोसा नहीं. यह कब, कहां और किस रूप में किसे अपनी आगोश में ले ले, कोई नहीं जानता. शनिवार को कुछ इसी तरह का हादसा सिमगा थाना क्षेत्र के लिमतरा रमेश ढाबा के पास हुआ. घटना में कार का कचूमर बन गया. पीछे जो इंसान आराम से बैठा था, उसकी मौत हो गई. मगर हैरानी की बात ये रही कि, कार में ड्राइवर सहित एक और व्यक्ति को खरोच तक नहीं आई. जिस ट्रक से दुर्घटना हुई, उसका ड्राइवर भी साफ बच गया.
गाय को बचाने में कार पर पलटा कोयले लदा ट्रक: कार में कोरबा दीपका के रजत कुमार गुप्ता (22), साकेत कुमार श्राफ (22) और एक अन्य सवार थे. तीनों कोरबा से रायपुर जा रहे थे. सिमगा थाना क्षेत्र में लिमतरा के रमेश ढाबे के पास, कोयला लदे ट्रक के सामने अचानक गाय आ गई. ड्राइवर ने गाड़ी को तेजी से काटा. इस दौरान ट्रक लहराकर बगल से गुजर रही कार पर पलट गया. कार में पीछे सो रहे रजत कुमार गुप्ता की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि ड्राइवर साकेत कुमार श्राफ और एक अन्य सवार घटना में बिल्कुल साफ बच निकले. सिमगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कार से निकलवाया.