baloda bazar: अग्निशमन सेवा समिति के जागरूकता अभियान का हुआ समापन
🎬 Watch Now: Feature Video
बलौदाबाजार: अग्निशमन सेवा समिति ने 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक विशेष जागरूकता अभियान चलाया. जिसमें लोगों को आगजनी के दौरान बचने की जानकारी दी गई. एक सप्ताह तक चले अग्नि सुरक्षा सप्ताह का आज समापन हो गया. नगर पालिका बलौदाबाजार के अध्यक्ष चितावर जायसवाल ने जिला अग्निशमन सेवा समिति के जाबांज जवानों को शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया.
डेमो देकर लोगों को किया जागरूक: जागरूकता अभियान के अंतिम दिन बलौदाबाजार के गार्डन चौक में फायर कर्मियों ने आग से बचने की जानकारी लोगों को दी. साथ ही आग लगने के दौरान ना घबराने और शांत मन से उसका सामना करने की अपील लोगों से की. बलौदाबाजार में 2020 से अब तक करीब 226 आगजनी की घटना हुई है, जिसमें फायर कर्मियों ने सफलतापूर्वक आग पर काबू पाया है.
66 शहीद जवानों की याद में जागरूकता अभियान: अग्निशमन सेवा द्वारा यह जागरूकता अभियान, अपने उन 66 शहीद जवानों की याद में मनाया जाता है. जिन्होंने 14 अप्रैल 1944 को पोरबंदर जहाज आगजनी कांड में अपनी शहादत दी थी.