भूपेश बघेल कहते थे कि झीरम के सबूत जेब में हैं, अब तक भेद क्यों नहीं खोला: अरुण साव - भाजपा केंद्रीय नेतृत्व
🎬 Watch Now: Feature Video
दंतेवाड़ा: नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के अवसर पर भाजपा जनसंपर्क अभियान 30 मई से 30 जून तक चला रही है. इसी के तहत हर विधानसभा क्षेत्र में सयुंक्त मोर्चा सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. दंतेवाड़ा विधानसभा में स्तरीय सयुंक्त मोर्चा सम्मेलन का आयोजन हुआ. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने आयोजन में कार्यकर्ताओं में जोश भरा.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा की "मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार गरीब, शोषित, वंछित, दलित, पीड़ित, पिछड़ा वर्ग और आदिवासियों के उत्थान के प्रति समर्पित सरकार है. आधुनिक भारत के विकास के स्वर्णिम पल का इतिहास रचा जा रहा है. आज भारत तेजी से मोदी के नेतृत्व में विश्व के शक्तिशाली देशों को पछाड़ कर आगे बढ़ रहा है."
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा की "जब सरकार कांग्रेस की नहीं थी, तो भूपेश बघेल कहते थे कि झीरम कांड के सारे सबूत मेरे जेब में है. लेकिन उन्होंने अब तक उसका भेद नहीं खोला. अब वर्तमान में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है. बावजूद इसके कांग्रेस सरकार के भूपेश बघेल इसका रहस्य नहीं खोल पाए हैं." चुनावी साल होने की वजह से राज्य का राजनैतिक पारा हाई है. लगातार नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं.