Anganwadi workers protest in bemetara: बेमेतरा में हड़ताली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भाजपाइयों ने दिया समर्थन - bemetara latest news

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Feb 25, 2023, 2:33 PM IST

बेमेतरा: बेमेतरा में तहसील कार्यालय के पास आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने वेतन विसगंती, कलेक्टर दर पर वेतन सहित अपनी 06 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 25 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठी हैं. धरना प्रदर्शन के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने सरकार को जगाने के लिए कई प्रकार की तरकीब की जा रही है.

सरकार को जगाने हड़ताली अपना रहे कई तरतीब: एक ओर जहां बीते दिनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने नव दुर्गा का रूप में शस्त्र धारण नगर में भ्रमण किया. वहीं दूसरी ओर ढोल नगाड़े बजाकर सरकार को जगाने का प्रयास कर रही हैं. वहीं लगातार सरकार को जगाने तरह तरह के विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। धरना प्रदर्शन स्थल में हड़तालियों के द्वारा कविताओं का दौर जारी है. नगर में रैली निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की जा रही है.

25 दिनों से जारी है हड़ताल: हड़ताल की वजह से 1500 आंगनबाडी में तेला लटका हुआ है. बेमेतरा तहसील कार्यालय के पास की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं तंबू बार पर पिछले 20 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी हुई हैं. जिस वजह से जिले के आंगनवाड़ी केंद्र प्रभावित हैं. बच्चों को पोषण आहार नहीं मिल पा रहा है.

भाजपा और शिवसेना हड़ताल को दिया समर्थन: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के धरना प्रदर्शन को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धरना स्थल पर पहुंच कर समर्थन दिया. बेमेतरा के भाजपा नेता और पूर्व नगर पालिका के अध्यक्ष विजय सिन्हा, बेमेतरा कि भाजपा नेत्री निशा चौबे, शिवसेना जिला प्रमुख दाऊ राम चौहान ने भी धरने स्थल पर पहुंचकर आंगनबाड़ी हड़ताली कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को समर्थन दिया है और प्रदेश सरकार के खिलाफ भड़ास निकाली गई है.

यह भी पढ़ें: SC आरक्षण में कटौती को लेकर बेमेतरा में भाजपा का प्रदर्शन, फूंका सीएम का पुतला

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि "चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे कर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई वादों को पूरा करने का समय कांग्रेस की सरकार बहानेबाजी कर रही है. अब सरकार को तत्काल अपनी घोषणा पर अमल करना चाहिए. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की मांग जायज है. इसलिए हमारी पार्टी और हम उनका समर्थन करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.