Amit Shah Durg visit: अमित शाह ने बताई पीएम मोदी के 9 साल की उपलब्धियां, कांग्रेस की गिनाईं खामियां
🎬 Watch Now: Feature Video
दुर्ग: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को दुर्ग दौरे पर पहुंचे. दुर्ग में शाह ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान शाह ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. साथ ही छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार को हर मोर्चे पर नाकाम करार दिया. अमित शाह मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों का गुणगान किया. शाह ने कहा कि "9 साल में छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के कुछ क्षेत्रों को छोड़कर, पूरे देश में वामपंथी उग्रवाद पर काबू पा लिया गया है. विपक्ष भी मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकता. 9 साल के अंदर मोदी जी ने ढेर सारा परिवर्तन किया है. सोनिया-मनमोहन की सरकार 10 साल चली. इन 10 वर्षों में घपले, घोटाले और भ्रष्टाचार ही हुए. कांग्रेस ने 12 लाख करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार किया था. मोदी जी ने 9 वर्ष के शासन के दौरान इतनी पारदर्शी सरकार चलाई कि विपक्ष भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकता."
दुर्ग में गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के दौरान लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली. अमित शाह ने भाजपा के महा जनसंपर्क अभियान के तहत छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पद्मश्री पंडवानी गायिका उषा बारले से भी मुलाकात की.