Amit jogi siege of sdm office in kawardha: किसानों ने सात सूत्रीय मांग को लेकर किया एसडीएम ओफिस का घेराव, अमित जोगी ने किया नेत्रित्व - kawardha latest news

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jan 23, 2023, 11:09 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST

कवर्धा: चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे सरकार के खिलाफ राजनीतिक पार्टियों अपनी ताकत दिखाने मे लगे हुए है.और किसानों की समस्याओं को लेकर हड़ताल और धरना प्रदर्शन कर सरकार को घेर रहे है. इसी कड़ी मे सोमवार को जोगी कांग्रेस छात्र संगठन और पंडरिया जनपद कार्यालय के सामने इकट्ठा हुए और एसडीएम कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान जोगी कार्यकर्ता व पुलिस की बीच काफी झूमाझटकी भी हुई.

"कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टी किसान विरोधी": अमित जोगी ने कार्यक्रम मे गन्ना किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि "छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टी किसान विरोधी है. दोनों ने जब जब सत्ता मे रहे सिर्फ और सिर्फ किसानों को ठगने का काम किया है और किसानों का शोषण किया है. शक्कर कारखाना मे गन्ना किसानों की बोनस राशि महिनों बाद भी नही दिया जाता और किसानों का पुरा गन्ना भी नही खरीदा जाता है और नही नया शेयर दिया जा रहा है. छत्तीसगढ़ मे हमारी सरकार बनती है तो हम सभी किसानों से पुरा गन्ना भी खरीदेंगे और तत्काल राशि का भुगतान भी करेंगे."

एसडीएम कार्यालय का घेराव: संबोधन के बाद कार्यक्रम स्थल से अमित जोगी के नेतृत्व मे बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता और किसान नगर से होते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते एसडीएम कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गेट मे रोक दिया. रोके जाने के बाद कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे और मुख्यमंत्री के नाम सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन तहसील सौप दिया.


क्या है मांग: वर्ष 2021-22 का बोनस की राशि राज्य सरकार द्वारा जारी करने के पश्चात् किसानों को पिछले 3 महीनों से नहीं दिया जा रहा है, तत्काल बोनस की राशि जारी हो, गन्ना विक्रय करने के 15 दिवस के अंदर गन्ने की मूल राशि का भुगतान किसानों को किया जावे, सरदार वल्लभ भाई पटेल शक्कर कारखाना की पेराई क्षमता 2500 मैट्रिक टन से बढ़ाकर 3500 मैट्रिक टन किया जावे, सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना के पर्ची वितरण में सुधार करते हुए सभी शेयरधारी किसानों को सामान्य रूप से पर्ची वितरण हो.

यह भी पढ़ें: Kawardha latest news भाजपा डरने वाली नहीं है, हम पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे:अरुण साव

यह है मांग: पण्डरिया नगर के वार्ड क्र. 13 सिसोदिया नगर के निवासियों को पट्टा जारी करें ताकि उनको आवास योजना का लाभ मिल सके, शेयर धारक गन्ना किसानों को मिलने वाली रियायती दर पर शक्कर देना तत्काल प्रारंभ हो, गन्ना किसानों को नया शेयर जारी करने तक गुड़ फैक्ट्री मे गन्ना बेचने वाले किसानों को भी सरकार द्वारा डिफरेंस की राशि बोनस के रुप मे प्रदान किया जाऐ.
 

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.