MCB: मनेंद्रगढ़ में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने सड़क पर उतरा प्रशासन - मनेंद्रगढ़ में ट्रैफिक व्यवस्था
🎬 Watch Now: Feature Video
एमसीबी: एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ में लगातार बढ़ती ट्रैफिक की समस्या को लेकर एसडीएम, एसडीओपी और नगर पालिका के अधिकारी पुलिस बल के साथ सड़क पर उतरे. अधिकारियों ने दुकानदारों को अपना सामान बाहर ना रखने की अपील की. मनेंद्रगढ़ की मुख्य समस्या यहां की बढ़ता ट्रैफिक है, जिसे लेकर के सोमवार को राजस्व विभाग, पुलिस विभाग और नगर पालिका की टीम ने दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए और सड़कों पर खड़े वाहनों को हटवाने की बात कही.
एसडीएम अभिषेक सिंह ने कहा कि "लगातार शहर में सड़कों पर आये दिन ठेलेवाले व सब्जीवाले सड़कों पर दुकान लगा लेते हैं, जिससे ट्रैफिक की समस्या होती है. आज दलबल के साथ निकलकर लोगों को समझाइश दी है."
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राकेश कुमार कुर्रे ने कहा कि "हम लोग एसडीएम के साथ शहर का भ्रमण कर लोगों को सड़कों में दुकान न लगने की हिदायत दी गई है. दुकानदारों से कहा गया कि आप लोग सड़कों में दुकानें न लगाएं और वाहन खड़ा न करें, नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी."
मनेंद्रगढ़ नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने कहा कि "आज हम अपने दल बल के साथ शहर में निकले हैं और लगातार ट्रैफिक की समस्या को लेकर दुकानदारों और वाहन चालकों को समझाइश दी गई है. अभी समझाइस दी जा रही है, उसके बाद इनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. पार्किंग को लेकर कहा गया कि पुरानी नगर पालिका में पार्किंग की व्यवस्था की गई है जल्द ही नया टेंडर किया जायेगा."