MCB: मनेंद्रगढ़ नगर पालिका के बकायेदारों पर होगी कार्रवाई, 48 लोगों की सूची तैयार - राजस्व विभाग और पुलिस विभाग
🎬 Watch Now: Feature Video
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: मनेंद्रगढ़ में नगर पालिका की दुकानों का किराया वर्षो से बकाया है. जिसकी वसूली को लेकर के नगर पालिक द्वारा जिले के कलेक्टर से चर्चा की गई है. नगर पालिका द्वारा अब राजस्व विभाग और पुलिस विभाग के सहयोग लेकर किरायादारों पर कार्रवाई करने का मन बना रही है. इन किराएदारों द्वारा दुकान का किराया नहीं देने से नगर पालिका के लाखों रुपये अटके हुए हैं. जिसे लेकर नगर पालिका द्वारा किराया वसूल करने का मुहिम चलाया जा रहा है.
मुख्य नगर पालिका अधिकारी मनेंद्रगढ़ आईएच खान ने बताया कि "नगर पालिका के दुकानों के किरायेदार 48 हैं, जिनका बकाया लाखों में पहुंच गया है. लगभग 51 लाख के पार पहुंच गया है. नगर पालिका द्वारा 48 लोगों के खिलाफ आरआरसी के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. कलेक्टर द्वारा मनेंद्रगढ़ तहसीलदार को इनके बकायादारों के खिलाफ बसूली की कार्रवाई या दुकान सील करने की कार्रवाई के निर्देश दिया गया है."
नगर पालिका द्वारा सभी बकायादारों को समय समय पर नोटिस दिया जाता है. लेकिन कुछ लोगों को छोड़कर अधिकतर बकायादार पैसे नहीं चुका रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ अब नगर पालिका कार्रवाई करने जा रही है.