धमतरी में निगम अमले की अवैध प्लॉटिंग पर बड़ी कार्रवाई - निगम अमले की अवैध प्लॉटिंग पर बड़ी कार्रवाई
🎬 Watch Now: Feature Video
गुरुवार को निगम अमले ने एक बड़े अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई की है. (Action on illegal plotting of corporation staff) शहर के पॉश एरिया विवेकानंद कॉलोनी के पीछे करीब ढाई एकड़ जमीन पर अवैध प्लाट काट कर बेचा जा रहा था. मौके पर मुरम से कच्ची सड़क बनाई गई थी. निगम के अमले ने मुरम को जब्त कर सड़कों को तोड़ दिया है. (Dhamtari elligle plotting) पीजी कॉलेज रोड में लगभग साढ़े तीन एकड़ में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी, जिस पर नगर निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए मुरूम जप्त किया. corporation staff in Dhamtari) सब इंजीनियर कामता नागेंद्र ने बताया कि "जोधापुर वार्ड में 1394 हेक्टेयर जमीन पर मुकेश कुमार, दिनेश और मनीष प्लॉटिंग कर रहे थे. 8 दिसंबर को उन्हें नोटिस जारी किया गया था. जवाब नहीं मिलने पर 23 दिसंबर को कार्रवाई की गई है. मुरूम जप्त किया गया. बहुत जल्द यहां पर सूचना बोर्ड भी लगाया जाएगा ताकि कोई भी रजिस्ट्री ना कराएं. जमीन दलाल इसी तर्ज पर बड़े पैमाने पर जमीन का धंधा करते रहते हैं, लेकिन कार्रवाई चुनिंदा लोगों पर ही की जाती है. Dhamtari latest news
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST