bastar: कांग्रेस की मशाल रैली में हादसा, पांच कार्यकर्ता झुलसे - बस्तर में कांग्रेस की मशाल रैली
🎬 Watch Now: Feature Video
बस्तर: बस्तर में कांग्रेस की मशाल रैली में बड़ा हादसा हो गया. पांच कांग्रेस कार्यकर्ता आग की चपेट में आ गए. जिससे वह बुरी तरह झुलस गए. जगदलपुर के राजीव भवन से सिरहासार चौक तक मशाल रैली निकाली जा रही थी. तभी यहां हादसा हो गया है. संजय मार्केट के पास मशाल रैली पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ता मशाल से मशाल जलाने की कोशिश कर रहे थे. तभी मशाल में थिनर की मात्रा अधिक होने की वजह से आग भड़क गई और कांग्रेस कार्यकर्ता इसकी चपेट में आ गए. कुल पांच कांग्रेस वर्कर्स बुरी तरह झुलस गए हैं. जिसमें एक कार्यकर्ता 30 फीसदी से ज्यादा झुलस गया है. इस कार्यकर्ता को रायपुर रेफर किया गया है. हादसे के बाद सभी घायल कांग्रेस कार्यकर्ता को महारानी अस्पताल में लाया गया. चार कार्यकर्ताओं को मामूली इलाज के बाद छोड़ दिया गया. जबकि एक कार्यकर्ता को इलाज के बाद रायपुर रेफर किया गया. डॉक्टर संजय प्रसाद ने बताया कि "मशाल रैली में झुलसे पांचो कार्यकर्ता की स्थिति खतरे से बाहर है. लेकिन एहतियातन 30 फीसदी से ज्यादा झुलसे युवक को रायपुर भेजा जा रहा है"