AAP in Chhattisgarh: सम्मेलन के बाद आप कार्यकर्ताओं का जोश हाई, कहा- छत्तीसगढ़ में नजर आएगा दिल्ली और पंजाब
🎬 Watch Now: Feature Video
रायपुर: छत्तीसगढ़ में 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है. रविवार शहर के जोरा मैदान में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शामिल हुए. केजरीवाल और भगवंत मान ने सम्मेलन में जहां कार्यकर्ताओं का जोश भरा. तो वहीं छत्तीसगढ़ की कांग्रेस और केंद्र के भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद ईटीवी भारत ने सम्मेलन में पहुंचे कार्यकर्ताओं से बातचीत की.
"पार्टी ने पूरा किया अपना वादा": कार्यकर्ताओं ने बताया कि" जिस तरह से दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने जो वादा किया था. उस वादे को पूरा करके भी दिखाया है. छत्तीसगढ़ में भी अगर जनता आम आदमी पार्टी को चुनती है. तो यहां भी दिल्ली और पंजाब जैसे काम नजर आएंगे. दिल्ली के सीएम और पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने यह कहा है कि छत्तीसगढ़ में सरकार बनते ही यहां के लोगों को रोजगार और फ्री बिजली दी जाएगी."