बिलासपुर में गौ सेवा धाम से गौ ग्रास गाड़ी का शुभारंभ, रोड पर घूमने वाले पशुओं की भी मिटेगी भूख - बिलासपुर में गौ सेवकों की अनोखी पहल
🎬 Watch Now: Feature Video
हिंदू नव वर्ष के शुभ अवसर पर बिलासपुर के श्याम टॉकीज परिसर से भूखे गौवंश के लिए गौ सेवा धाम द्वारा गौ ग्रास गाड़ी का शुभारंभ किया गया. शहर में घूमने वाले ज्यादातर बेजुबान मवेशियों के सामने भोजन का संकट आता है. इसे दूर करने गौ सेवकों के द्वारा सुंदर व सराहनीय प्रयास किया गया है. बिलासपुर के गौ सेवा धाम से ई-रिक्शा के माध्यम से लोगों के घर तक पहुंच कर हरी सब्जी, दाना-पानी, घास, फल जैसे विभिन्न प्रकार के भोजन सामग्री को गाड़ियों के माध्यम से रोड पर घूमने वाले मवेशियो को भोजन कराएंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST