SPECIAL: छत्तीसगढ़ के 'ट्री मैन', जिन्होंने लगाए डेढ़ लाख से ज्यादा पौधे - पौधरोपण
🎬 Watch Now: Feature Video
धमतरी: पुलिसवालों पर अपने विभाग की ड्यूटी का ही इतना बोझ रहता है कि वो अपने परिवार तक को समय नहीं दे पाते, लेकिन धमतरी के एक पुलिसकर्मी ने कुछ ऐसा कर दिखया कि वह लोगों के लिए मिसाल बन गई. अपनी ड्यूटी से समय निकालकर ये नेक काम करने वाले पुलिसकर्मी का नाम है शत्रुघ्न पांडेय. जिन्हें लोग पांडेय जी कहकर पुकारते हैं जो एसआई के पद पर कार्यरत हैं. इन्होंने 40 साल की नौकरी में न सिर्फ 1 लाख 85 हजार पौधे लगाए, बल्कि उनको पौधे से पेड़ भी बनाया. दर्जनों प्याउ खोले. इतना ही नहीं उन्होंने कई गरीब बच्चों के शिक्षा और शादी का खर्च भी उठाया है.