आत्मनिर्भरता की मिसाल: मदुरै में ट्रांसजेंडर समुदाय ने रेस्टोरेंट खोल शुरू किया स्टार्ट अप - Trans kitchen
🎬 Watch Now: Feature Video
मदुरै में ट्रांसजेंडर समुदाय ने लोगों को आत्मनिर्भरता की सीख दी है. उन्होंने कोरोना काल में आर्थिक परेशानियों से जूझने के बाद खुद का स्टार्ट अप शुरू किया है. ऐसे में पैसों की व्यवस्था कर जयचित्रा और रुबिका नामक ट्रांसजेंडर ने 'मदुरै ट्रांस किचन' नाम से एक रेस्टोरेंट खोल दिया. इस होटल के संचालन से लेकर प्रबंधन तक का जिम्मा सभी ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग संभालते हैं. इस होटल में किचन का काम से वेटर तक का काम सभी कार्य किन्नर समुदाय के लोग करते हैं. इस किचन की हर ओर तारीफ हो रही है.
Last Updated : Sep 24, 2021, 2:50 PM IST