कृष्ण जन्मोत्सव: गायक सुरेश कुमार ठाकुर के भजन का आनंद लीजिए - श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
🎬 Watch Now: Feature Video
कृष्ण जन्मोत्सव सोमवार को मनाया जाएगा. देश भर में इसकी तैयारियां भी जोरों पर है. बहुत से लोगों के घरों पर अभी से भगवान श्री कृष्ण की भजन सुनाई देनी शुरू हो गई. ऐसे में ईटीवी भारत श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर राजधानी रायपुर की सरल सरिता भजनाकृत ग्रुप द्वारा प्रस्तुत भजन सुनाने जा रहा है. यकीन मानिए यह भजन सुनकर आप भी भगवान श्री कृष्ण के भक्ति में डूब जाएंगे और आपके पैर भी थिरकने को मजबूर होंगे. इस छत्तीसगढ़ी भजन के बोल हैं, चल नेवना चोराय बने करे रे... इस भजन में सुरेश कुमार ठाकुर ने अपनी आवाज दी है. उनके साथ तबले में संगत किया है. विवेकानंद भारती और प्रमोद ठाकुर ने इसके साथ ही दो नन्हे कलाकारों के साथ हारमोनियम में अपनी अंगुली का जादू दिखा रहे हैं.
Last Updated : Aug 29, 2021, 9:16 PM IST